Wednesday, January 22, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जमशेदपुर: रेड में रेलवे के सामान के साथ रंगे हाथों चार गिरफ्तार

जमशेदपुर: रेड में रेलवे के सामान के साथ रंगे हाथों चार गिरफ्तार

जमशेदपुर: रेड में रेलवे के सामान के साथ रंगे हाथों चार गिरफ्तार

जमशेदपुर: आदित्यपुर आरपीएफ ने बिस्टुपुर खरकई नदी के पास पटियाला बार के पीछे से रेलवे संपत्ति का चोरी हुआ स्क्रैप बरामद किया है। आरपीएफ ने बुधवार की शाम राजेश जयसवाल और राजू जयसवाल के अवैध क्वार्टर पर छापेमारी की. इस छापेमारी में आरपीएफ ने एक लोहा काटने वाली गैस कटर मशीन, एक टाटा एसीई मैजिक गाड़ी समेत करीब एक टन रेलवे ट्रैक और एक मालगाड़ी के पार्ट्स भी जब्त किए हैं.

जब्त माल की कीमत 36 हजार रुपये आंकी गयी है. छापेमारी में राजेश का भाई राजू जयसवाल पकड़ा गया. मोहन के तीन कर्मचारी भी। मंसूर, मोहम्मद. आरिफ और रामकरन मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों जुगसलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

आदित्यपुर आरपीएफ ने बिस्टुपुर खरकई नदी के पास पटियाला बार के पीछे से रेलवे संपत्ति का चोरी हुआ स्क्रैप बरामद किया है। आरपीएफ ने बुधवार की शाम राजेश जयसवाल और राजू जयसवाल के अवैध क्वार्टर पर छापेमारी की.Investment : झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार मिलेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments