दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने दारू प्रखंड में चलाया जनसंपर्क
क्षेत्र में राजनीति नहीं विकास करने आया हूं: हर्ष अजमेरा*
दारू — विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क तेज कर दिए है। दारू प्रखंड क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद एवं कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह की जनसंपर्क के बाद शुक्रवार को दारू क्षेत्र मे निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने अपने समर्थकों के साथ ताबड़तोड़ जनसंपर्क चलाया। यात्रा की शुरुआत दारू पूर्णाडीह से की जहां लोगों ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद बासोबार, भट्टबीघा, दारू खरिका, दारू चौक, बक्सिडीह, छोटका इरगा, बड़का इरगा, चीरवा, बड़वार, सुल्तानी, पिपचो, जबरा, दारूडीह गांवों मे अपना दौरा किया सभी स्थानों पर लोगो ने उन्हें स्वागत किया। श्री अजमेरा ने लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हजारीबाग क्षेत्र में राजनीति नहीं युवा नीति करने आया हूँ। यह चुनाव मैं नहीं बल्कि प्रत्येक युवा लड़ रही है। हमारे यहां सबसे बड़ा मुद्दा स्थानीय युवाओं की बेरोजगारी का है। युवा जब-जब कुछ ठाना है बदल कर दिखाया है इस बार क्षेत्र में हमें युवाओं का जन समर्थन काफी अच्छा मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान मौके पर अरुण कुमार, टिंकू कुमार, अनूप कुमार, मनोज रवानी, अनीश सिंह, शैलेश पांडेय, परवीन सिंह, मिथलेश सिंह, प्रमोद पासवान, अनिल यादव, सुरेश यादव, सुरेश राम यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।