Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Investment : झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश,...

Investment : झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार मिलेगा

Investment : झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार मिलेगा

रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार Hemant Soren Government विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए हजारों करोड़ो की निवेश का करार करने जा रही है. एसएम पावर, गजानन फेरो, आधुनिक पावर, नर्सिंग इस्पात और केजी सेल्स समेत कई बड़ी कंपनियों ने निवेश के इरादे जताए हैं.

आगामी 30 जुलाई को झारखंड सरकार का उद्योग विभाग कंपनियों के साथ MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) करने जा रहा है. राज्य सरकार और कंपनियों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में एमओयू के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे. लगभग 13 हजार करोड़ का ये कंपनियां निवेश करेंगीं. लगभग 20 हजार लोगों को इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है.

विधानसभा सत्र की वजह से हो सकता है तय तारीख में बदलाव
MOU के मौके पर परियोजना भवन सभागार में उद्योग विभाग भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसके लिए समय मांगा गया है. विधानसभा सत्र को देखते हुए 30 जुलाई की तय तारीख में बदलाव किआ जा सकता है.

10 कंपनियों से MOU को अभी तक हरी झंडी
कंपनियों से मिले Investment प्रस्ताव के आधार पर उद्योग निदेशक सुशांत गौरव करार के दस्तावेजों को अंतिम रूप दे रहे हैं. इसके साथ ही अभी तक 10 कंपनियों के साथ करार को हरी झंडी दी गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से 3 कंपनियों के साथ MOU और बाकी कंपनियों के साथ LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) की शक्ल में करार किया जाएगा.

आधुनिक पावर और नर्सिंग इस्पात जैसी कंपनियों ने भी फैलाई बांहें
आधुनिक पावर और नर्सिंग इस्पात जैसी बड़ी कंपनियों ने झारखंड में निवेश के लिए तैयार हैं. इन दोनों कंपनियों के साथ ही केजी सेल्स के साथ भी MOU की तैयारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त गजानन फेरो और एसएम पावर एंड स्टील समेत कई कंपनियों के साथ LOI पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.Smartphone Maintenance Tips : घर पर स्मार्टफोन को साफ़ करते समय इन बातों का रखे खयाल, यहां डिटेल में जाने सबकुछ

660 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाएगा आधुनिक पावर
660 मेगावाट का नया पावर प्लांट

New power plant आधुनिक पॉवर लगाने जा रहा है. बता दें कि 1100 मेगावाट बिजली उत्पादन का पावर प्लांट जमशेदपुर में इस कंपनी का पहले से है. इसी पॉवर प्लांट का विस्तार किया जा रहा है. कंपनी इसी परिसर में 660 मेगावाट का एक और पॉवर प्लांट स्थापित करेगी.
इस्पात संयंत्र लगाएगा एसएम पावर एंड स्टील
सरायकेला के पास एसएम पावर एंड स्टील प्लांट लगाने जा रहा है. 2 हजार करोड़ इसमें निवेश की संभावना है. इस निवेश से आस-पास के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा.
गजानन फेरो चौगुना करेगा इस्पात उत्पादन की क्षमता
घाटशिला के पास गजानन फेरो का पहले से सालाना 25 हजार मीट्रिक टन इस्पात उत्पादन का संयंत्र है. गजानन फेरो उत्पादन क्षमता को चौगुना यानी एक लाख मीट्रिक टन करने जा रही है. झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ इसमें होने वाले निवेश के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
डीआई पाइप का प्लांट लगाएगा नर्सिंग इस्पात
पहले से ही नर्सिंग इस्पात कंपनी का झारखंड में पिग आयरन का प्लांट है. नर्सिंग इस्पात डीआई पाइप उत्पादन का नया संयंत्र स्थापित करने जा रही है. इस कंपनी के साथ भी करार करने की तैयारी की जा रही है.
इथेनॉल उत्पादन का संयंत्र लगाएगा केजी सेल्स
वहीं झारखंड में इथेनॉल उत्पादन का संयंत्र लगाने का प्रस्ताव केजी सेल्स कंपनी ने राज्य सरकार के उद्योग विभाग को दिया है. राज्य सरकार की इथेनॉल नीति के तहत प्रोत्साहन और बाकी सुविधाएं इस कंपनी को दी जाएंगी. कंपनी के साथ करार करने की तैयारी की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments