सुखाड़ योजना के नाम पर साइबर ठगी में युवक गिरफ्तार
धनबाद: साइबर थाना की पुलिस ने निरसा के रहने वाले युवक विमल को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं. साइबर थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि विमल पिछले कुछ दिनों से सुखाड़ योजना में राहत दिलाने के नाम पर लोगों से बैंक खाता खुलवा रहा था. इन खातों में साइबर ठगी की रकम मांगता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे मैथन के पास से दबोच लिया. उसके पास से 28000 रुपए नकद, एक बुलेट बाइक, एक मोबाइल, 3 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.झारखंड: 1.24 लाख लोगों को ट्रैफिक नियम बताकर किया गया जागरूक