Saturday, April 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़ज्वलंत सहित कई मुद्दों को लेकर एक दिवसीय Dharna program का किया...

ज्वलंत सहित कई मुद्दों को लेकर एक दिवसीय Dharna program का किया गया आयोजन

ज्वलंत सहित कई मुद्दों को लेकर एक दिवसीय Dharna program का किया गया आयोजन

लखीसराय: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर आज लखीसराय अंचल मंत्री कामरेड ओमप्रकाश मंडल की देखरेख एवं कामरेड योगेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आज लखीसराय सदर अंचल मुख्यालय पर बिहार की गिरती विधि व्यवस्था एवं अन्य जन समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कामरेड योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार में अब विधि व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है।

इस बीच वामपंथी नेताओं ने राज्य सरकार से भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन मुहैया करवाए जाने, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन की राशि 5000 करने, किसानों को समय पर खाद ,बीज, दवा एवं पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने, किसान सम्मान योजना की राशि दुगना करने ,राशन कार्ड धारी को केवाईसी के नाम पर नाम काटना बंद करने, बाढ सुखाड़ का स्थाई निदान करने , आंचल सह नगर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने, पथलाघाट लखीसराय से किउल तक सड़क से अप्रोच पुलिया सह सड़क का निर्माण कराया जाने सहित कई अन्य प्रमुख मांगों को लेकर अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंपे। इस दौरान नगर सचिव श्री राम भगत, ओमप्रकाश मंडल, अजय शर्मा, कृष्णानंद सिंह, प्रमोद कुमार यादव ,गंगा रजक, योगेंद्र शर्मा, भिखारी पंडित, आशा देवी ,सीता देवी, सुरेंद्र भगत ,शोभा देवी सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे।सुखाड़ योजना के नाम पर साइबर ठगी में युवक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments