Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़कोलांचल के दोनो डैम पंचेत एवं मैथन का जलस्तर बढ़ा, खोले गए...

कोलांचल के दोनो डैम पंचेत एवं मैथन का जलस्तर बढ़ा, खोले गए डैम का फाटक, बंगाल में बाढ़ जैसी स्थिति

*कोलांचल के दोनो डैम पंचेत एवं मैथन का जलस्तर बढ़ा, खोले गए डैम का फाटक, बंगाल में बाढ़ जैसी स्थिति*
धनबाद मनोज कुमार सिंह

धनबाद/निरसा: कोलांचल में गुरुवार से हो रहे बारिश की वजह से पंचेत और मैथन डैम का जलस्तर बढ़ गया है जिसे लेकर केंद्रीय जल आयोग व डिवीआररसीसी के निर्देश पर यलो अलर्ट जारी किया गया है जिसे लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानिए प्रशासन को सूचित किया गया हैं, पंचेत एवं मैथन डैम का जलस्तर बढ़ने से पानी को छोड़ा जा रहा हैं पानी को छोड़ने से बंगाल के दुर्गापुर, वर्धमान, हुगली, हावड़ा को एलर्ट किया गया हैं, केंद्रीय जल आयोग, दामोदर वैली रिजवायर रेगुलेटर कमेटी के निर्णय के बाद डैम से एक लाख कियूसेक पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है, पिछले तीन दिन में पंचेत डैम का जलास्तर 406 फीट से बढ़कर 412 फीट पानी छोड़ने के बाद भी पहुँच गया हैं, फिलहाल पंचेत डैम का इनफ्लो 83284 एकड़ फीट व मैथन डैम में 473 फीट के साथ इनफ्लो 78007 एकड़ फीट हो रहा हैं, वर्तमान में तेनुघाट से ज्यादा दामोदर में पानी छोड़ा जा रहा हैं जिसके कारण निचले इलाकों में जल जमाव होने लगा है,इस वर्ष मानसून सत्र में पहली बार दोनों डेमो से पानी छोड़ा गया हैं वर्तमान में मैथन डैम का जलास्तर अभी भी 19 फीट एवं पंचेत डैम का जलास्तर 13 फीट नीचे दर्ज की गई है जो कि सामान्य हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments