रांची : नक्सलियों के बाद अपराधियों के निशाने पर झारखंड पुलिस के जवान और पदाधिकारी हैं. बीते चार साल के दौरान (अप्रैल 2020 से लेकर 2 अगस्त 2024) अपराधियों के राज्य के अलग-अलग जिले में दो दरोगा समेत दस पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. जबकि अपराधियों की गोली से चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए. अपराधियों और गौ तस्करों ने हत्या और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. हालंकि इसकी तुलना में झारखंड पुलिस ने किसी भी आपराधिक गिरोह के एक भी अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराने में सफलता हासिल नहीं की है. इस अवधि में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 17 जवान भी शहीद हुए हैं. वहीं 60 नक्सली भी मारे गये हैं.
जानें कब दरोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों की हुई हत्या – 02 अगस्त 2024 : रांची में स्पेशल ब्रांच के दरोगा की गोली मारकर हत्या. – 29 जुलाई 2024 : गुमला के नेतरहाट घाटी में पुलिस की जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. – 08 दिसंबर 2023 : जमशेदपुर स्थित मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 में अपराधियों ने पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. – 11 फरवरी 2023 : देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकिज के पीछे अपराधियों के साथ गोलीबारी की घटना में दो पुलिस जवान शहीद हो गये थे.
– 20 जुलाई 2023 : पशु तस्करों ने रांची के तुपुदाना ओपी की दरोगा संध्या टोप्पो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी. – 25 जून 2023 : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में देर रात पुलिस जवान पंकज दास की गोली मारकर हत्या की गयी थी. – 24 जून 2022 : साहिबगंज जिले में जैप 9 के जवान गुड्डू ओझा को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. – 01 मई 2021 : पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के फुलपहाड़ी गांव में पुलिस जवान और एक बच्चे की गोली मारकर हत्या की गयी थी.
– 16 दिसंबर 2020 : हजारीबाग में पुलिस जवान वीरेंद्र कुमार मेहता की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गयी थी. जानें कब डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी अपराधी की गोली से हुए घायल : – 18 जुलाई 2023 : रामगढ़ के पतरातु में अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया था. – 18 मार्च 2021 : रांची में स्कूटी सवार दो अपराधियों ने चुटिया थाना के दरोगा को गोली मारकर घायल कर दिया था. – 30 अप्रैल 2020 : साहेबगंज कारागार में कार्यरत जेल सिपाही रजनीश कुमार चौबे को अपराधियों ने गोली मार दी थी.