Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार: CMO को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बिहार: CMO को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बिहार: CMO को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बिहार: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी मिली, जिससे पटना में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार धमकी भरा यह मेल मेल आंतकी संगठन ‘अलकायदा ’ के नाम से सीएमओ कार्यालय के ईमेल आईडी पर आया है, मेल आने के बाद पटना के सचिवालय थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामल में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.मेल से भेजा गया है. पुलिस मामले में केस दर्ज करने के बाद संबंधित

Mail ID के बारे में पता लगाने के जुट गई . जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस ने मामले में पुलिस बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

जानें कब आया मेल:जानकारी के अनुसार धमकी भरा मेल 16 जुलाई को सीएमओ ऑफिस को भेजा गया. ईमेल में कहा कि ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा और बिहार की स्पेशल पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.

इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें. इसके बाद मामले में सचिवालय थाने में 2 अगस्त को FIRदर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद तीन अगस्त को इसकी खबर मीडिया को लगी है. जिसके बाद हडकंप मच गया. मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरूकर दी गई है. सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि भी की हैं.बिहार CMO को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मामला दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments