विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस धनबाद जिला ग्रामीण कलियासोल प्रखंड का कार्यक्रम भुरकुंडा वाड़ी सामुदायिक भवन किया.
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा । विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस धनबाद जिला ग्रामीण कलियासोल प्रखंड का कार्यक्रम भुरकुंडा वाड़ी सामुदायिक भवन में श्री गणेश गोराई जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ आज के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष माननीय श्री प्रीतम मंडल जी ने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद का स्थापना धर्म की रक्षा गो रक्षा कन्या रक्षा मठ मंदिरों की रक्षक के लिए और समाज के रक्षा के लिए किया गया था जो विश्व हिंदू परिषद करते आ रही है श्री राम जन्मभूमि आंदोलन बाबा अमरनाथ राम सेतु अमरनाथ श्राइन बोर्ड आदि राष्ट्रीय व्यापी विश्व व्यापी आंदोलन रहा है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री माननीय श्री दीपक मंडल जी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नयन मंडल जी निताई गोराई निवास सिंह संतोष मोदक काशीनाथ साहनी भोलानाथ गोरी जयदेव गोरी हीरो सिंह आकाश मंडल रोबिन सिंह बिपलब सिंह विवेक सिंह बासट सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।