Monday, January 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया पुलिस ने

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया पुलिस ने

जामताड़ा/चंदन सिंह

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया पुलिस ने

जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के मुचाईडिह गांव में मनोज मंडल नामक युवक अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न ब्रांडो का अवैध रूप से नकली विदेशी शराब का निर्माण कर झारखण्ड एवं अन्य राज्यों में बिक्री करते थे। जिसकी गुप्त सूचना एस पी एहतेशाम वकारीब को मिली, जिसके बाद एस पी ने एस डी पी ओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित नकली अवैध शराब बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान घटना स्थल से मनोज मंडल व उनके साथी फरार हो गया। आज शाम सदर थाना में एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि मुचाईडीह के एक अर्धनिर्मित मकान जो जंगल के किनारे अवस्थित है, वहाँ से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब एवं शराब निर्माण करने वाली वस्तुओ तथा अन्य पदार्थों को बरामद किया गया। सभी शराब तस्कर रात्री एवं जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 18,00,000 रूपये एवं स्पिरिट का मूल्य करीब 5,00,000 है। बरामद 20 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 12 पीस 750 एम एल का इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 240 पीस शीशी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments