निरसा 8 अवैध खनन स्थलों की भराई।
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा पुलिस, सीआईएसएफ एवं ईसीएल सिक्योरिटी के टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर फटका स्थित जीरो सिम खदान के समीप 8 अवैध खनन स्थलों की भराई करवाई गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मंजीत कुमार है बताया कि सूचना मिली थी कि फटका जीरो सिम बंद खदान के समय कोयला तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन स्थल बनकर कोयले की निकासी करवाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर अवैध उत्खनन स्थलों को चिन्हित किया गया तथा माइकिंग कर स्थानीय लोगों को अवैध खदान में नहीं जाने की हिदायत कर दी गई। रविवार को जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध खनन स्थलों की भराई करवाई गई। कोयला तस्करी पर हर हालत में लगाम लगाया जाएगा।