Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़श्रीकृष्ण महिला कॉलेज से दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया

श्रीकृष्ण महिला कॉलेज से दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया

श्रीकृष्ण महिला कॉलेज से दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया

बक्सर: बीपीएससी की ओर से अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के दौरान श्रीकृष्ण महिला कॉलेज से दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया गया. बताया गया है कि बायोमेट्रिक विधि से उपस्थिति दर्ज कराने के क्रम में शिवम कुमार व प्रधान कुमार का निशान सही नहीं मिला. इस आधार पर प्रशासन ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर आयोजित की गयी. जानकारी के मुताबिक इन परीक्षा केंद्रों पर 6304 परीक्षार्थियों में 4541 उपस्थित व 1763 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दो परीक्षार्थियों को फर्जी होने के संदेह पर निष्कासित करते हुए हिरासत में ले लिया गया. यह परीक्षा जिले के बीएसएस इंटर स्कूल बेगूसराय, बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय, ओमर बालिका इंटर स्कूल विष्णुपुर बेगूसराय, जेके इंटर स्कूल बेगूसराय, एमजी इंटर स्कूल बीहट, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपुर व यूएचएस असुरारी बेगूसराय शामिल है.

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वायफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, रिस्ट वाच जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व व्हाइटनर, इरेजर आदि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी.

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम व परीक्षा कक्ष में उपस्थित व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है.

आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा: बिहार राज्य किसान सभा की जिला किसान काउंसिल की बैठक पावर हाउस रोड अवस्थित ब्रह्मदेव राय भवन में हुई. अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने की. किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी अह्वान के तहत देश भर में जिला मुख्यालयों पर कॉरपोरेट खेती क्षेत्र छोड़ो नारे के साथ प्रदर्शन होगा. संगठन के जिला सचिव दयानिधि चौधरी ने बैठक में पिछले कार्यों को लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. बैठक में सूर्य नारायण रजक, मोहम्मद अली, रमेश प्रसाद सिंह, जय गणेश चौरसिया आदि थे., सुरेन्द्र साह, मनोज पासवान, चिंटू यादव, मकेश्वर यादव, कैलाश जी आदि दर्जनों किसान साथी मौजूद थे .किरीबुरू: सावन की तीसरी सोमवारी को मंदिरों में उमड़ी भीड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments