किरीबुरू: सावन की तीसरी सोमवारी को मंदिरों में उमड़ी भीड़
किरीबुरू : सावन की तीसरी सोमवारी को किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर, मेघाहातुबुरु स्थित मां काली मंदिर, किरीबुरु घाटी में स्थित ॐ शांति स्थल मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जलाभिषेक हेतु भगवान शिव के भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. महिलाएं एक दिन का उपवास रख तथा स्नान व नये वस्त्र धारण कर गंगाजल व पूजा सामग्री लेकर मंदिर पहुंचीं. महिलाओं ने वहां भोलेनाथ की पूजा की. इस दौरान उक्त तीनों मंदिर में प्रसाद के रुप में खिचड़ी और खीर का महाभोग भक्तों के बीच बांटा गया.मुख्यमंत्री मईयां योजना पर सर्वर का ग्रहण, महिलाएं निराश