Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पटना: पांच अपराधियों ने पीएमसीएच की पार्किंग में अंधाधुंध फायरिंग की

पटना: पांच अपराधियों ने पीएमसीएच की पार्किंग में अंधाधुंध फायरिंग की

पटना: पांच अपराधियों ने पीएमसीएच की पार्किंग में अंधाधुंध फायरिंग की

पटना: एंबुलेंस संचालन में वर्चस्व के लिए देर रात पीएमसीएच की पार्किंग में पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. हालांकि घटना से इलाके में दहशत फैल गई. पीरबहोर पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं.

देर रात 2.30 बजे पांच अपराधी पीएमसीएच के पीछे जेपी गंगा पथ की तरफ स्थित निजी एम्बुलेंस स्टैंड की तरफ पहुंचे थे. वहां हथियारबंद अपराधियों ने पांच से छह गोलियां चलाई. दहशत फैलाकर सभी अपराधी जेपी गंगा पथ के रास्ते फरार हो गए. उधर सूचना मिलने पर पीरबहोर पुलिस मौके पर पहुंच दुकानदारों से पूछताछ की. दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि गोलीबारी किसने की और किस विवाद में इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पीएमसीएच से मरीजों को लाने ले जाने के लिए कई निजी एबुलेंस का एम्बुलेंस अस्पताल के आसपास खड़ी रहती हैं. एम्बुलेंस से होने वाली कमाई के कारण अलग-अलग गुटों में अक्सर झगड़ा होता रहता है.एम्बुलेंस संचालन को लेकर पीएमसीएच में पहले भी गोलीबारी की घटना घट चुकी है.

तीन दिन पहले दो गुटों में हुआ था विवाद: तीन दिन पहले एक मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने के विवाद में एम्बुलेंस संचालक दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. माना जा रहा है कि उसी विवाद में फायरिंग की गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. थानेदार अब्दुल हलील ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.श्रीकृष्ण महिला कॉलेज से दो संदिग्ध परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments