Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़स्कूल में शिक्षकों की कमी और प्रशासनिक ढांचा कमजोर के खिलाफ छात्राओं...

स्कूल में शिक्षकों की कमी और प्रशासनिक ढांचा कमजोर के खिलाफ छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

 

इचाक संवाददाता: शिक्षकों के कमी, एमडीएम में गड़बड़ी और कमजोर प्रशासनिक व्यवस्था से तंग डाढा गांव में संचालित मॉडल स्कूल के छात्राओं ने गुरुवार को जमकर बवाल कारा। आलम ऐसी रही कि स्कूल पढ़ने वाले 128 साथ छात्राएं गेट के बाहर घंटों जमे रहे और शिक्षकों की कमी एमडीएम में सुधार,पेयजल की व्यवस्था, प्रशासनिक ढांचा की मजबूती की मांग करते रहे इस दौरान कई अभिभावक और ग्रामीण विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश किया परंतु विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे विद्यार्थियों का आरोप है कि स्कूल में साइंस की पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती है जिसका मुख्य वजह है कि यहां के साइंस शिक्षक का डेपुटेशन चालकुशा कर दिया गया है विद्यार्थियों ने कहा कि मैथ की पढ़ाई कभी-कभी होती है बाकी इंग्लिश और आर्ट विषयों की पढ़ाई से क्या होने वाला है।

विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक यहां के दो शिक्षक रेखा कुमारी और संजय कुमार को वापस नहीं लाया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने बताया कि 11 शिक्षकों का पद है। जिसके विरुद्ध पांच शिक्षक पद स्थापित है। हाल में दो शिक्षकों रेखा कुमारी और संजय कुमार का डेपुटेशन इचाक और चालकुशा कर दिया गया है जिसके चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग डीईओ से किया गया है किंतु अभी तक नहीं मिला है वर्तमान समय में श्वेता कुमारी और प्राचार्य मोहम्मद शाहनवाज आलम ट्रेनिंग में चले गए हैं जिसके चलते बच्चों को दिक्कत हो रहा है इधर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि बच्चों की समस्या को समझते हुए दो-चार दिनों में दो शिक्षकों का पदस्थापन करवा दिया जाएगा डीईओ प्रवीन रंजन ने कहा कि शिक्षकों के कमी का आवेदन स्कूल के प्रधानाध्यापक कार्यालय को उपलब्ध कराएं बच्चों की समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।

इचाक पी 1 मॉडल स्कूल के गेट के बाहर शिक्षकों की कमी के विरोध विरोध करते हैं स्कूली छात्राएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments