इचाक संवाददाता: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटर साथिया का प्रशिक्षण का आयोजन 25/7 /2024 से प्रारंभ हुआ है प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य साथिया को प्रशिक्षित कर किशोर किशोरी 10 से 19 वर्ष को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाना है साथिया का चुनाव सहिया के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति के अंतर्गत किया गया , प्रशिक्षण का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग के द्वारा इचाक प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन मांगुरा करियातपुर में किया गया है प्रशिक्षण का उद्घाटन मांगूरा पंचायत के मुखिया मीना देवी के द्वारा किया गया प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में रामकुमार गिरी ज्योति कुमारी एएनएम निशा कुमारी एएनएम कुंती कुमारी आरकेएसके बीटीई एवं तनु मौर्य आरकेएसके काउंसलर उपस्थित रहेंगे प्रशिक्षण का आयोजन का आयोजन 6 दिनों तक होगा