Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़अफसर शाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ का अनिश्चित कालीन धरना...

अफसर शाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ का अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन भी जारी

अफसर शाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ का अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन भी जारी

धरना को संबोधित करते जिप सदस्य रेणु देवी, जेबीकेएसएस नेता रविशंकर यादवएवं धरना पर बैठे 19 पंचायत के मुखिया गण


इचाक संवाददाता:
प्रखंड सह अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरों की मनमानी एवं मनरेगा में बीडीओ की दखल अंदाजी से तंग होकर प्रखंड के 19 पंचायत के मुखिया का प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सकेंद्र प्रसाद मेहता ने किया.मंच संचालन ओमप्रकाश मेहता ने किया.धरना का समर्थन देने गुरुवार को जेबीकेएसएस के नेता एवं कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंचे एवं आंदोलन का समर्थन किया.

जिप सदस्य रेणु देवी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में अधिकारियों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का अधिकार का हनन करना अनुचित है.भ्रष्टाचार चरम पर है उपायुक्त को सूचना देने के बाद भी सार्थक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है. जेबीकेएसएस नेता रविशंकर यादव ने कहा बीडीओ सीओ की मनमानी नहीं चलेगी.आचरण एवं कार्यशैली में सुधार नहीं होता है तो हमारा संगठन उग्र आंदोलन कर जनता के हित में कार्य करेगा. उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार ने कहा बीडीओ का ट्रांसफर होना समस्या का समाधान नहीं बल्कि कुव्यवस्था में सुधार लाना है.

जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने कहा कि जब तक मनरेगा के सारे कार्य पंचायत सचिवालय में नहीं किया जाता और सात सूत्री मांग पूरा होता मुखिया संघ का आंदोलन जारी रहेगा.इसके अलावा धरना को कांग्रेस नेत्री रेणु कुमारी, युवा नेता गौतम कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर दास, मुखिया सुनीता देवी, मीना देवी, पत्रकार अनिल कुमार, पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, मंजू देवी ने भी संबोधित किया. धरना में मुखिया मोदी मेहता ,उमेश प्रसाद ,निशु कुमारी,संगीता देवी,काजल देवी ,अशोक राम, सिकंदर राम, सीता देवी, सिकंदर राम,सुनीता देवी,नंदकिशोर मेहता, बीना मेहता,किरण मेहता , संगीता देवी,मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, चंदन मेहता,राकेश कुमार, कुशलचंद मेहता, विजय राम समेत अन्य मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments