निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ किया बैठक
नशे_को_ना_वोट_को_हां
सुजेक सिन्हा
चतरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कोषांगवार विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर की जा रही तैयारियों से अवगत हुए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इलेक्शन मोड में रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल संचालन संभव नहीं है ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग एकसाथ एकजुट होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिस व्यक्ति का जो दायित्व है, उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी अपने देख-रेख में ससमय पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से विभिन्न स्तर के प्रशिक्षणों की तिथि से अवगत हुए। वहीं निर्वाचन कोषांग द्वारा अबतक किये गये कार्यों की भी जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने संबंधितों को मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने, पोस्टल बैलेट, सुविधा केंद्र स्थापित करने, दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने, वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग,स्वीप कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्वाचन, कार्मिक, वाहन, सामग्री, आदर्श आचार संहिता, मीडिया, प्रशिक्षण, प्रेक्षक सहित अन्य कोषांगों का समीक्षा भी कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु निर्वाचन आयोग का हैंड बुक में दिए गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अंतर जिला व राज्य पर चेकिंग अभियान को सक्रीय करने के निर्देश दिये। सभी पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के दौरान 24, 48 व 72 घण्टे के प्रोटोकॉल को अनिवार्य रूप से लागू करने पर बल दिया। स्वीप कोषांग के तहत पीवीटीजी टोला, दिव्यांग, वृद्ध, कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेषकर स्वीप कैलेंडर के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां 2019 के विधानसभा और लोकसभा एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम देखा गया है उसका मूल्यांकन कर वैसे मतदान केंद्र क्षेत्र में मत के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी आवश्यक तैयारी जागरूकता अभियान चलाए। एफएसटी व एसएसटी के टीमों को सक्रियता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने की भी बात कही गयी।