निर्वाचन पदाधिकारी ने सिमरिया व चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए दो मतदाता जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखा किया रवाना
मतदाता जागरूकता रथ विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर मतदाताओं को करेगी जागरूक
सुजेक सिन्हा
चतरा : झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा। मतदाता जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत दोनों विधानसभा क्षेत्र चतरा और सिमरिया के लिए आज समाहरणालय परिसर से दो मतदाता जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्र क्षेत्रों में रोस्टर अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगी। हरी झंडी दिखाने के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें।