केएफएस फैक्ट्री चारदीवारी समीप अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंच शव को किया जब्त, जांच में जुटी
निरसा (मनोज कुमार सिंह)- कुमारधुबी में रेलवे अप लाइन पोल संख्या 232/29 एवं 233/1 के बिच अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही कुमारधुबी जीआरपी एवं कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंच शव को जब्त कर जांच में जुटी गई है। शव को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर है। कही से काम कर लौट रहा था इसी क्रम में ट्रेन से धक्का लगने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है। मृतक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा उसके दाहिना पैर कटकर अलग है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुमार को भी आपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें कुमारधुबी स्टेशन मास्टर द्वारा सुबह के करीब तीन बजे खबर किया गया की ट्रेन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जा रहा है। अज्ञात होने की वजह से उनके परिजनों की तलाश की जा रही है।