Saturday, September 21, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बलियापुर या गोविंदपुर में एग्रीकल्चर हब, फूड पार्क एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स...

बलियापुर या गोविंदपुर में एग्रीकल्चर हब, फूड पार्क एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स सहित कोल्ड स्टोरेज की स्थापित,भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान मिले,आशीष सिंह सूर्यवंशी

बलियापुर या गोविंदपुर में एग्रीकल्चर हब, फूड पार्क एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स सहित कोल्ड स्टोरेज की स्थापित,भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान मिले,आशीष सिंह सूर्यवंशी

धनबाद (मनोज कुमार सिंह)। गुरुवार को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बलियापुर या गोविंदपुर में एग्रीकल्चर हब, फूड पार्क एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स सहित कोल्ड स्टोरेज की स्थापित करने के लिए सिंदरी निवासी एवं युवा सदन के सोशल मीडिया हेड आशीष सिंह सूर्यवंशी ने भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने टीम के सदस्य अंकित शुक्ला के साथ केंद्रीय मंत्री से नॉर्थ एवेन्यू दिल्ली में पत्र देकर वार्ता की है और केंद्रीय मंत्री को बताया है कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है जहां किसानों की मुख्य आजीविका कृषि पर हीं आधारित है। क्षेत्र में धान, मक्का, अरहर, बाजरा, आम, अमरूद, केला, फूलगोभी, पत्ता गोभी और टमाटर आदि की प्रचुरता से खेती किए जाने का भी वर्णन किया है और फूड पार्क, एग्रीकल्चर हब एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना की विशेषताओं और लाभ के बिंदुओं को भी गिनवाया है। उन्होंने वार्ता के दौरान मंत्री को कहा कि सिंदरी में एग्रीकल्चर हब, फूड पार्क एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को अपने कृषि उत्पादों की ग्रेडिंग, पैकेजिंग, विपणन, उत्पादों का प्रसंस्करण, वितरण की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही किसानों को बेहतर आय प्राप्त होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। फूड पार्क से उत्पादों का निर्यात भी संभव हो सकेगा जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना से किसानों के उत्पादों का मूल्य वर्धन होगा इससे किसानों को कच्चे माल के बजाय मूल्य वर्धित उत्पादों के लिए बेहतर कीमत मिलेगी तथा उनकी आय में वृद्धि होगी और वह सीधे बाजार तक अपनी पहुंच बना सकेंगे। उन्होंने मंत्री को दिए गए पत्र में भूगोल और इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए लिखा है कि सिंदरी की भौगोलिक स्थिति और इसके सड़क, रेल और परिवहन सुविधाओं से जुड़ाव इसे कृषि प्रसंस्करण और विपणन के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं। सुदूरवर्ती परिवहन मार्गो के संपर्क में होने के कारण स्थानीय और राष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उत्पादों के निर्यात की संभावना क्षेत्र के किसानों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने में मदद करेगी। इस परियोजना की स्थापना से क्षेत्र में हजारों नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे जिससे स्थानीय युवाओं एवं किसानों को सीधा लाभ होगा। मंत्री ने आशीष सूर्यवंशी को आश्वासन दिया है कि वह इस प्रस्ताव पत्र पर विचार करेंगे और क्षेत्र में उपरोक्त परियोजना की स्थापना के स्रोत तलाशेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments