Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़स्लग। गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि राजा कोलियरी ओसीपी निरसा अवैध...

स्लग। गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि राजा कोलियरी ओसीपी निरसा अवैध कोयले की बड़े पैमाने कोयले की भंडाफोड़, संयुक्त छापेमारी की गई पुलिस व सीआईएसएफ के द्वारा

निरसा मनोज कुमार सिंह

स्लग। गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि राजा कोलियरी ओसीपी निरसा अवैध कोयले की बड़े पैमाने कोयले की भंडाफोड़, संयुक्त छापेमारी की गई पुलिस व सीआईएसएफ के द्वारा

एंकर । निरसा थाना अंतर्गत राजा कोलियरी ओसीपी निरसा, बृहस्पतिवार रात 9:00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अवैध कोयला ट्रैक्टर, पिकअप वैन, मोटरसाइकिल और स्कूटर पर अवैध कोयला लोड कर विभिन्न भट्टे में खा पाया जाता है। निरसा थाना व सीआईएसएफ बैजना कैंप के छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी मंजीत कुमार सीआईएफ बैजना कैंप इंचार्ज राजेश जी के द्वारा छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान लगभग 500 बोरिया अवैध कोयला जप्त किया गया। जब्त कोयले के बोरियां को कटा कर ईसी एल रेलवे साइडिंग में जमा कराया। थाना प्रभारी से पूछे जाने पर या छापामारी रोज की रूटिंग की तरह है या चलता रहेगा। सूत्र बताते हैं कि बुधवार रात्रि लगभग 12:00 बजे पूर्व विधायक अरुप चटर्जी की गाड़ी अपने आवास राजा कोलियरी जा रहे थे। अवैध कोयला लोड मोटरसाइकिल की संख्या काफी अधिक थी, रास्ता जाम रहने के कारण पूर्व विधायक की गाड़ी को लगभग आधा घंटा खड़ा कर दिए गया। पूर्व विधायक के अंगरक्षक के द्वारा कोयला लोडेड मोटरसाइकिल व स्कूटर चलने वाले धंधे बाज को बोला रास्ता से हटाओ। रास्ता से नहीं हटाने के बाद तू तू मैं मैं हुआ। रात्रि थाना को सूचना दी गई और पुलिस दल पहुंचे तब जाकर पूर्ण विधायक की गाड़ी रास्ता से निकाल कर अपने आवास पहुंचे। इसी का परिणाम है कि बृहस्पतिवार को रात्रि छापेमारी की गई। पुणे फिर आज सुबह ईसीएल मुगमा के सिक्योरिटी ने छापेमारी की। सिक्योरिटी को देखते ही कोयला चोर भागते दिखे मोटरसाइकिल लेकर भागते दिखे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments