ऑटो ब्रेक फेल होने से महिला ने जान बचाने के लिए कूदी, घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।
निरसा (मनोज कुमार सिंह)। एक्सिस बैंक चिरकुंडा शाखा में महिला ग्रुप लोन लेने जा रहे निरसा प्रखंड के घाघरा पंचायत के मध्यराइडीह गांव के मंगला राय नामक एक महिला उम्र करीब 35 वर्षीय समेत ग्रुप के अन्य महिला लोन उठाकर अपने घर की ओर लौट रहे थे इसी क्रम में निरसा स्थित बिड़ला ढाल के समक्ष पहुंचते ही ऑटो JH 10 AL 3876 का ब्रेक फेल हो गया ब्रेक फेल होने के दौरान वह महिला ऑटो से कूद गई जिससे उसके माथे पर गंभीर चोट आई और आनंन-फानन में वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सकों ने देखते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया ।वही दोनों और महिला को हल्की-फुल्की चोट आई और सभी घायलों को धनबाद भेज दिया। वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पति ने बताया कि मृतक के दो बच्चे जिसमें एक बेटा और एक बेटी अपने पीछे छोड़ गई ।वहीं मृतक के परिजनों का एवं उनके पति का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के पति दैनिक मजदूरी का काम करते थे।