जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया
फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं जामताड़ा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कृषि बाजार समिति टेक्स, होल्डिंग टेक्स और बिजली समस्या के संबंध में आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर झारखण्ड सरकार का विरोध किया। नगर के दुमका रोड पटोदिया धर्मशाला में अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें कमिटी के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से संजय अग्रवाल ने कहा कि कृषि मंत्री ने बाजार समिति के माध्यम से काला कानून लाई है, जो 4 सितंबर से लागू होंगी। इसका हमलोग विरोध करते हैं और सरकार को इस कानून को वापस लेने का निवेदन करते हैं। इस कानून से महंगाई बढ़ेगी जिससे आम लोगों को भी आर्थिक नुकसान होगा। यदि सरकार इसे वापस नही लेती है तो आने वाले दिनों में कृषि मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा। साथ ही झारखण्ड के सभी व्यपारी झारखण्ड को छोड़कर किसी अन्य प्रदेश में जाकर व्यापार करने को बाध्य होंगे।