निरसा प्रखंड सभागार में पोषण सखियों का एक बैठक, माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन जल्द से जल्द जॉइनिंग लेटर जारी और मानदेय में वृद्धि हेतु पुनर्विचार करने।
निरसा (मनोज कुमार सिंह)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को निरसा प्रखंड सभागार में पोषण सखियों का एक बैठक किया गया, इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में निरसा बाल विकास पदाधिकारी, निरसा प्रखंड प्रमुख, एवं निरसा के तीन स्थानीय जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए, तथा निरसा के सेंकड़ों पोषण सखी इस बैठक में सम्मिलित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर बधाई दिया, इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री पार्वती सोरेन संचालन श्रीकांत मुर्मू एवं बैठक की स्वागत एवं समापन प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमारी के द्वारा किया गया, बैठक में उपस्थित सैकड़ो पोषण सखियों ने एक स्वर में झारखंड सरकार के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया, साथ में प्रदेश महासचिव के प्रति भी धन्यवाद प्रकट किया गया, एवं बैठक के माध्यम से सभी पोषण सखियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन किया कि जल्द से जल्द जॉइनिंग लेटर जारी करवाए एवं मानदेय में वृद्धि हेतु पुनर्विचार करने की कृपा करें, उपस्थित सभी पोषण सखी काफी उत्साहित नजर आए, झूठी अफवाह फैलाने वाले पोषण सखियों को सख्त निर्देश दिया गया और आने वाले समय में संगठन के हर फैसले में साथ देने का संकल्प लिया।