Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़अमड़ापाड़ा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक बार बार अनावश्यक रूप से रोड...

अमड़ापाड़ा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक बार बार अनावश्यक रूप से रोड जाम कर यातायात को बाधित करने वाले वैक्तियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाएगी एसपी

 

यासिर अराफ़ात  पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जून माह में किये गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी/संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. जिसमें जानकारी मिली कि माह जून 2024 में प्रतिवेदित कुल 139 कांड के अनुपात कुल 133 कांडो का निष्पादन किया गया। माह जून के अंत तक लंबित कुल 452 कांडो की संख्या को 425 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

सेक्सुअल ऑफन्सेस से संबंधित कांडो को 60 दिनों के अन्दर निष्पादन करने का आदेश दिया गया। 60 दिनों के अन्दर चार्जशीट समर्पित नहीं करने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता के विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई की जाएगी। सभी पुलिस उपाधीक्षक/ पुलिस निरीक्षक प्रभाग को लंबित सभी पर्वेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। अमड़ापाड़ा से दुर्गापुर रेलवे साइडिंग तक बार बार अनावश्यक रूप से रोड जाम कर यातायात को बाधित करने वाले वैक्तियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा अवैध कोयला/ बालु/पत्थर का उत्खनन/परिवहन/भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक प्रभाग/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही लूट/डकैती/चोरी/छिनतई जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया विशेषकर रात्रि में अत्यधिक सतर्कता के साथ मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया।सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट/कुर्की का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवाद पत्र/पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन का निष्पादन निर्धारित समय में करने हेतु निर्देश दिया गया।

Dail 112/100 द्वारा प्राप्त शिकायत पर जांचोपरांत त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।थाना में आने वाले फरियादियों/आवेदको के समस्याओं को त्वरित जांचोपरांत विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से कार/मोटरसाइकिल/टोटो चालक का हेलमेट/सिटबेल्ट/रजिस्ट्रेशन/ इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने का निर्देश दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments