रांची–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर युवक ने की आत्महत्या
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास गुरुवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में युवक का शव दो टुकड़ों में बंट गया. घटना के बाद ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुक गई. सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस और रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रेन को रवाना किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नही हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है.
युवक की पहचान करने में जुटी है पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार सुबह युवक रेल लाइन के आस-पास घूम रहा था. इस दौरान कई ट्रेनें पार हुईं. सुबह 11 बजे डाउन लाइन पर हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी दौरान युवक रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा था. अचानक वह ट्रेन के आगे कूद गया. युवक का शव काफी दूर जा गिरा. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में लगी है,Weather Update: झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट