Monday, January 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हत्या की फिराक में घूम रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर...

हत्या की फिराक में घूम रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा, गोली के साथ पिस्टल बरामद

 

यासिर अराफ़ात पाकुड़ । हत्या की साजिश रचने वाले दो व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के पास से एक भूरे रंग का पिस्टल साथ ही दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी माल पहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बाहीर ग्राम निवासी 27 वर्षीय आशीष मंगल है. दूसरा आरोपी नगर थाना क्षेत्र के राजा पाड़ा निवासी विश्व कर्मकार उर्फ कालू कर्मकार है. पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद ने नगर थाना कार्यालय में मीडिया को इस केस से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि 8 जुलाई को कमल किशोर पांडे पिता कैलाश कुमार पांडे जो नगर थाना स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी का रहने वाला है, उनके द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था.

आवेदन में कहा गया था कि किसी खास मोबाइल नंबर से उसे हरिनडांगा मैदान में बुलाकर दो लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए यह धमकी दी गई थी कि पूर्व में चल रहे केस को अगर नहीं उठाते हैं तो उन्हें गोली मारकर जमीन में गाड़ देंगे.पाकुड़ नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में इस केस के सिलसिले में खोजबीन शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि दो व्यक्ति आशीष मंडल पिता स्वर्गीय जिदमान मंडल उम्र 27 वर्ष तथा विश्वकर्मकार उर्फ कालू कर्मकार दोनों मिलकर कमल किशोर पांडे की हत्या की योजना बनाकर शहर में घूम रहे हैं. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. थाना प्रभारी पाकुड़ नगर के नेतृत्व में बलियाडांगा अवस्थित आशीष मंडल के घर की घेराबंदी कर छापामारी की गई. तलाशी के क्रम में मकान में सीढ़ी के नीचे बने बाथरूम के अंदर एक काला भूरा रंग का एक पिस्टल एवं उसमें लगे मैगजीन बरामद किया गया.

पिस्टल खोलने पर उसमें दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. बरामद पिस्टल एवं गोली का वैध कागजात मांगने पर दोनों के द्वारा कोई कागजात नहीं दिए गए. इसके बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी पाकुड़ नगर के अपने बयान के आधार पर पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 163/2024 धारा 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला अंकित किया गया है. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि पाकुड़ नगर थाना प्रभारी की सूझबूझ से शहर में एक बड़ी दुर्घटना होने सेबच गया.निश्चित तौर पर थाना प्रभारी कि यह पहला काबिले तारीफ है. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने थाना प्रभारी को सम्मानित करने की भी बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments