जामताड़ा/चंदन सिंह
करोड़ों की योजनाओं का ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने किया शिलान्यास
ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। लगभग करोड़ो की लागत से बनने वाले कानगोई फाटक पर आरओबी, निर्मल महतो चौक से सतसाल तक बहु प्रतीक्षित डबल लेन सड़क तथा बरजोरा सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने जमकर मंत्री का स्वागत किया। मौके पर मंत्री इरफान ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि कमल और केला से दूरी बनाकर रखें तभी झारखंड का विकास होगा। उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में उन्होंने कई महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल की मांग की थी। लेकिन भाजपा की सरकार ने आदिवासी बहुल इलाके के विकास के लिए योजना की स्वीकृति नहीं दी। आज हेमंत सोरेन की सरकार ने यहां के आदिवासी, मूलवासी, और झारखंड वासियों के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी है। एक भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी और ना ही कहीं पुल बनने से बाकी रहेगा। उन्होंने कहा कि दो बड़े पुल का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने जितना काम नहीं किया उससे अधिक काम मंत्री बनने के बाद डेढ़ महीने में किया है। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे झारखंड में योजनाओं की झड़ी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि वह विजन लेकर काम कर रहे हैं। जिसमें जामताड़ा, करमाटांड़, नारायणपुर एवं मिहिजाम के विकास के लिए योजनाओं को लाया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी रजाऊल रहमान, झामुमो नेता प्रो कैलाश प्रसाद साव, शबाद, दानिश रहमान, दाऊद अंसारी, कादिर, सहित अन्य मौजूद थे।