Thursday, February 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सीपीआईएम का 15 वाॅ धनबाद जिला सम्मेलन 19 - 20 अक्टूबर को

सीपीआईएम का 15 वाॅ धनबाद जिला सम्मेलन 19 – 20 अक्टूबर को

सीपीआईएम का 15 वाॅ धनबाद जिला सम्मेलन 19 – 20 अक्टूबर को

6 अक्टूबर 2024
सीपीआईएम का 15 वाॅ धनबाद जिला सम्मेलन 19 – 20 अक्टूबर को सिंदरी में होने जा रहा है। सम्मेलन की सफलता के लिए आज सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी की ओर से सहरपुरा बाजार, हटिया, भूंजा चौक में डब्बा कोष संग्रह अभियान चलाया गया एवं पर्चा वितरण किया गया। कोष संग्रह में आम जनता का उत्साहपूर्ण समर्थन प्राप्त हूआ। सीपीआई(एम) आम गरीब मजदूर किसान की हक का संघर्ष आम लोगों के बीच कोष संग्रह करके कार्यक्रम करती है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी पार्टी देश में एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है जो किसी बड़े कॉरपोरेट घराने से कोई चंदा नहीं लेती। हमारे किसी भी सांसद विधायक मंत्री, मुख्यमंत्री या किसी बड़े नेता पर किसी तरह के भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। हमारी पार्टी ईमानदारी से आम जनता का कार्य करती है।
कोष संग्रह अभियान में सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी शाखा -1 सचिव गौतम प्रसाद, सुबल चंद्र दास, राम लायक राम, शिबू राय, मोहम्मद शमीम, प्रमोद कुमार सिंहा, रामप्रसाद मंडल मुख्य रूप से शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments