जामताड़ा/चंदन सिंह
शिक्षा और स्वास्थ्य का राष्ट्रीयकरण हो इसका निजीकरण बंद करें सरकार
राष्ट्रीय मानवाधिकार जस्टिस मूवमेंट के महासम्मेलन में सोमवार को शिरकत करने पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद खान जामताड़ा पहुंचे। कार्यक्रम पटोदिया धर्मशाला में का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद खान, राष्ट्रीय सचिव हाफिज एहतेशामुल मिर्जा ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। संबोधन के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद खान ने कहा लोगों को संबोधित करते हुए कहा पूरे देश में एक समान शिक्षा और एक समान स्वास्थ्य सुविधा आम जनता को मिलना चाहिए। सरकार इस पर ध्यान दें। शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण बंद करें। केंद्र सरकार इसका राष्ट्रीयकरण कर पूरे देश में एक समान शिक्षा और स्वास्थ्य का नीति लागू करें।
जिसमें निजी चिकित्सकों द्वारा जो मनमाना फीस वसूला जाता है, इलाज के लिए जो पैसे लिए जाते हैं उसका एक रूप रेखा तय कर उसे लागू करें। वहीं राष्ट्रीय सचिव हाफिज एहतेशामुल मिर्जा ने कहा कि आजादी के बाद से विकास तो देश का बहुत हुआ लेकिन गरीब आज भी अपने जगह पर जस का तस है। सिर्फ उनका इस्तेमाल वोट बैंक के तौर पर किया जा रहा है। उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधारने की दिशा में पहल पर्याप्त नहीं है।
प्रत्येक मानव का अधिकार है कि उसे भोजन कपड़ा और मौलिक सुविधा उपलब्ध हो। इस दिशा में सरकार की पहल कही नहीं दिख रही है। हमारा वैसे ही लोगों को उनके मौलिक अधिकार मुहैया करवाने की दिशा में प्रयास जारी है। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्र में इन चीजों पर ध्यान दें और जहां जिनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है उसको लेकर आवाज़ उठाएं और उसका अधिकार दिलाने में सहयोग करें।