Tuesday, February 11, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़धनबाद मण्डल कारा में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी,नही मिला कोई आपत्तिजनक...

धनबाद मण्डल कारा में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी,नही मिला कोई आपत्तिजनक समान,पिछले दिनों मोबाइल और नशीले पदार्थ जेल के अंदर ले जाने के क्रम में पकड़ा गया था कक्षपाल,जेल आईजी ने भी किया था कुछ दिन पहले निरीक्षण

धनबाद मण्डल कारा में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी,नही मिला कोई आपत्तिजनक समान,पिछले दिनों मोबाइल और नशीले पदार्थ जेल के अंदर ले जाने के क्रम में पकड़ा गया था कक्षपाल,जेल आईजी ने भी किया था कुछ दिन पहले निरीक्षण

धनबाद मनोज कुमार सिंह

धनबाद जिला पुलिस प्रशासन मण्डल कारा में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।धनबाद मण्डल कारा की सुरक्षा और अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
मण्डल कारा में एसडीएम उदय रजक के नेतृत्व में लगभग 1 से डेढ़ घण्टे तक छापेमारी किया गया।मुख्यालय डीएसपी 2 और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी के साथ साथ अन्य पुलिस अधिकारी और सेकड़ो महिला पुरुष बल एक एक वार्ड की जाँच की।वही जांच में कोई आपत्तिजनक समान हाथ नही लगा।
लगभग 1 सप्ताह पहले जेल आईजी सुदर्शन मण्डल ने भी मण्डल कारा का जांच किया था।
वही कुछ दिन पहले धनबाद जेल के अंदर कैदी को गांजा नशीले दवाई और मोबाइल पहुचाने जा रहे कक्षपाल इग्नासियुल आइंद चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था।जिसे गिरफ्तार मौके पर किया गया था।
4 हजार  लेकर सूरज नामक कैदी के कहने पर कक्षपाल मोबाइल और नशीले प्रदार्थ लेकर जा रहा था। धनबाद थाना में कक्षपाल इग्नासियुल आइंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।जिसके बाद जेल भेज दिया गया था।
वही एसडीएम उदय रजक और डीएसपी संदीप गुप्ता ने कहा कि रूटीन जांच के तहत छापेमारी किया गया है।दो खैनी का चुनुटी मिला है।साथ ही जेल सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments