धनबाद:कोयलांचल में अपराधी गैंग हुए फिर एक बार सक्रिय, शुरु किए तांडव
धनबाद मनोज कुमार सिंह
धनबाद अभी जोगता थाना में हुई लूटपाट का मामला सुलझा भी नहीं था, कि फिर आज पाथरडीह थाना क्षेत्र के बि टाइप समीप दिनदहाड़े बाइक सवार आधा दर्जन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने सिंदरी निवासी जगवली मिश्रा के पुत्र व तथाकथित रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा को गोली मार उनके पास से पांच लाख से अधिक नगद रुपए लुट कर भाग गए। अपराधियो ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बताते चले की मुकुल सिंदरी की ओर जा रहा था। तभी तीन बाइक से ओवरटेक कर रेकी कर रहे अपराधियो ने रोका और रुपए छीन ने की कोशिश की विरोध करने पर फायरिंग किया। एजेंट मुकुल को एक गोली लगी हैं।खबर पाकर पाथरडीह थाना प्रभारी, सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल युवक को चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, स्तिथि को गंभीर देखते हुए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया। सूत्रों से जानकारी मिली हैं परिजनो द्वारा उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर भेजने की तैयारी में हैं । पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।