निरसा( मनोज कुमार सिंह)। शनिवार को जिला परिषद द्वारा निर्मित दुकानों का निरीक्षण करने प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी दास जिला परिषद संजय सिंह दीपाली रोहिदास पिंकी मरांडी पहुंची निरीक्षक टीम का कहना था कि लगभग करोड़ की लागत से मार्केट परिसर में पेपर ब्लॉक एवं नाली का निर्माण होना है इसी संबंध में हम लोग निरीक्षण करने जिला परिषद द्वारा निर्मित मार्केट में पहुंचे हैं शीघ्र ही काम का शिलान्यास किया जाएगा और तेजी से कार्य पूरा किया जायगा। ताकि मार्केट में किसी भी दुकानदार को किसी तरह का कोई कष्ट ना हो मौके पर सूरज रविदास, विश्वनाथ रोहिदास, जोगिंदर यादव, बबलू दास, सीपू कुमार, द्वारिक मोदी, अशोक साव, कार्तिक कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।