Monday, February 17, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़45हजार समेत दो साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

45हजार समेत दो साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जामताड़ा/चंदन सिंह

45हजार समेत दो साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर अपराध को लेकर पुलिस की छापेमारी में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि जामताड़ा एस पी एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुण्डी एवं दक्षिणीडीह में साईबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद एस पी ने त्वरित करवाई करते हुए उंक्त स्थानों में छापेमारी कर दो अपराधियों को साईबर अपराध कारित करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आज साइबर अपराध थाना में एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि एस पी को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम खरकोकुण्डी एवं दक्षिणीडीह में साईबर अपराधी साइबर ठगी कर रहे हैं, सूचना के आधार पर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर दो साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

इनलोगों को नगद 45 हजार रुपए, 13 फर्जी मोबाईल, 16 सिम,2 ए०टी०एम० कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है। छापेमारी के क्रम में दो फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments