निरसा(मनोज कुमार सिंह)। निरसा बाजार में गीतांजलि इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले सभी व्यापारियों ने सरकार द्वारा प्रस्तावित कानून कृषि उपज एवं पशुधन बिधेयक (मंडी शुल्क )का विरोध किया। जिसका विशेष उदेश्य 2% बाजार समिति शुल्क लगाये जाने पर चैम्बर और खद्यन संघ का विरोध प्रदर्शन किया।
इस शुल्क के लगने से झारखंड के व्यापारियों का व्यापार न केवल प्रभावित होता अपितु व्यापारियों का दोहन शुरू हो जाएगा अतः हम सभी व्यापारी इसका पुरजोर विरोध करते हैं आज के प्रेस वार्ता की अध्यक्षता शिवकुमार अग्रवाल जी नेकी इसमें मुख्य रूप से सचिव राहुल तायल, कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं मुरली किशोर साहू, सुखेंदु दत्ता,मुरली मोहन अग्रवाल, रंजीत साहू,मधुसूदन गोराई, तेज प्रकाश खेड़िया, प्रमोद खेड़िया, इमरान आलम, सुरेश गोयल, सिंटू पाल आदि उपस्थित थे।