निरसा(मनोज कुमार सिंह)। निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खास निरसा नया डांगा काली मंदिर के सामने खुदीया नदी में एक युवक डूब गया और काफी प्रयास करने के बाद भी वह नहीं मिला। साथ आए उसके मित्रों ने बताया कि आशीष यादव (राजगीर निवासी ) नामक युवक जो कोलकाता से बिहार अपने ट्रक को लेकर जा रहा था। बीती देर रात निरसा पहुंचकर निरसा कांटा पर अपने ट्रक को खड़ा कर दिया और सुबह अपने दो साथियों के साथ उक्त नदी में नहाने आया पर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नहाने के दौरान पत्थर पर से उसका पैर फिसल गया और वह नदी की धारा में बह गया। उसके साथ आए दो साथियों ने उसे बचाने के काफी प्रयास किया पर नदी की धारा इतनी तीव्र थी कि उन्हें वापस लौटना पड़ा और देखते ही देखते युवक नदी के बहाव में समा गया । साथियों ने बाहर निकाल कर हो हल्ला मचाया तब आसपास के लोग जुटे इसके बाद इसकी सूचना निरसा थाना को दी गई । मौके पर पहुंचे निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनजीत कुमार ने तत्काल युवक को निकालने के लिए प्रयास शुरू किया । इस संदर्भ में उन्होंने अपने जिले के आला अधिकारियों से भी संपर्क कर गोताखोर की टीम बुलाने की प्रक्रिया में लग गये । डूबा हुआ युवक आशीष यादव उम्र लगभग 27 वर्ष जो खुद अपने ट्रक का मालिक था अपने दो साथियों के साथ आया हुआ था और यहां से वापस उसे अपने गांव बिहार राजगीर लौटना था । हालांकि फिलहाल गोताखोरों की टीम बुलाने का प्रयास किया जा रहा है पर संभवत युवक की मृत्यु डूब जाने के कारण हो चुकी है ।