Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भड़चंडी गांव में प्रजापति समाज के लोगों ने की बैठक

भड़चंडी गांव में प्रजापति समाज के लोगों ने की बैठक

जामताड़ा/चंदन सिंह

भड़चंडी गांव में प्रजापति समाज के लोगों ने की बैठक

जामताड़ा के भड़चंडी गांव में
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन जामताड़ा जिला के द्वारा समाज के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रहलाद पंडित की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी पी एच ओ के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पंडित उपस्थित हुए। उन्होंने समाज को एक नई दिशा दिलाने की बात कही।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला जिलाध्यक्ष भागीरथ पंडित ने अपनी बातों में मुख्य रूप से कहा कि प्रजापति समाज कम और कमजोर नहीं है आने वाला समय झारखंड विधानसभा चुनाव में कम से कम पांच उम्मीदवार मैदान में आएगी और विधानसभा सदन मे समाज के लड़के पहुंचेंगे। वही आन्नाहरी पंडित ने बताया की समाज में अब किसी भी प्रकार से फुट नहीं होगी एकत्रित होकर अपने अधिकार के लिए लड़ाई लढी जाएगी। साथ ही समाज सेवी सरवन पंडित ने कहा की राष्ट्रीय पार्टी हो चाहे क्षेत्रीय पार्टी हो कुम्हार समाज को हमेशा नजर अंदाज करके चलते है आज समय आ गया है हम भी उन्हें नजर अंदाज करेंगे। आगे की कार्यक्रम मे समाज सेवी प्रयाग पंडित बादल पंडित ठाकुर पंडित भगवान पंडित महादेव पंडित काजल पंडित उज्ज्वल पंडित ने भी अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के रूप में BPHO के विस्तार , प्रजापति समाज की राजनीति भागीदारी, संगठन को मजबूत करना, समाज एकत्रित करना, समाज के विकास हेतु विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम मे गौरांग पंडित, प्रदीप पंडित, परिमल पंडित, बच्चू पंडित, हरि पंडित, बबलू पंडित आदि कुम्हार समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments