दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
जमीन की मापी को लेकर बिकलांग नाना के साथ चार माह से अंचल का चक्कर लगा रही है नाबालिग नंदिनी
दारु- अंचल क्षेत्र के इरगा पंचायत निवासी नाबालिग़ लड़की नंदिनी कुमारी पिता स्वर्गीय विजय राम अपनी दिव्यांग नाना और नानी के साथ सरकारी अमीन से जमीन की मापी करने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही है। इस बारे मे बड़ासी निवासी नंदिनी के नाना ने बताया कि उनकी पुत्री कि शादी वर्ष 2005 मे इरगा निवासी विजय के साथ किया था । शादी के कुछ वर्ष बाद ही उनके दामाद की मौत हो गयी। इन दोनो की दो बेटी थी जिसका लालन पोषण उन्होंने किया। इस बीच इरगा मौजा मे खाता संख्या 51 प्लॉट संख्या 1168, 1169 कुल रकबा 13 डिसमिल जमीन है जिसकी एक हिस्सेदार नंदिनी और उसकी एक बहन है। इस जमीन पर नंदिनी के चाचा सीता राम उनका हक़ नही दे रहे है , इसलिए वह चाहते है कि सरकारी अमीन से मापी करवाकर उनके हिस्से की जमीन उन्हे मिल जाय ताकि इस जमीन को बेच कर दोनो बचियों का किसी तरह विवाह हो सके। जमीन की मापी के लिए उन्होंने मई महीने मे ही आवेदन दिया है पर अबतक कोई करवाई नही हुई है। बुधवार को।अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे नंदिनी अपने नाना नानी के साथ मिलकर उन्हे आपबीती बताई और जमीन की जल्द मापी करवाने का आग्रह किया।