निरसा में L C D C कार्यक्रम 17 दिनों तक चलेगा (28/8 से 17/9) , सीएचसी के महिला व पुरूष सदस्य टीम बनाकर घर घर जाकर जांच करेंगे —— डॉ संजय
निरसा (मनोज कुमार सिंह)। निरसा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैप्मपेनिग के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जागरूकता रैली निकाली ।
सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोगी की पहचान के लिये केंद्र से महिला व पुरुष की टीम घर घर जाकर जांच करेंगे , महिला टीम महिला को और पुरुष टीम पुरूष को जांच कर उसके निदान के लिए दवा का डोज़ देंगें । उन्होंने कहा कि प्रभावित लोंगों का जल्द से जल्द जांच होने से विकलांगता एवं शारीरिक विकृतियों से बचाया जा सकता है तथा इसे इसे फैलने से भी रोका जा सकता है , शरीर के किसी भी अंग में अगर किसी भी प्रकार का दाग हो , शुन्नपन महशुस होता है तो वह कुष्ठ कहलाता है । डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम 28 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा । उन्होंने कहा की प्रभावित लोग निःशनकोच इस जांच से लाभ उठाएं ।