Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मंत्री इरफान अंसारी ने बुधुडीह गांव में 200KVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया

मंत्री इरफान अंसारी ने बुधुडीह गांव में 200KVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया

जामताड़ा/चंदन सिंह

मंत्री इरफान अंसारी ने बुधुडीह गांव में 200KVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया

जामताड़ा बुधुडीह में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 200 KVA का नया ट्रांसफार्मर का फीता काट कर उद्घाटन किया। पहले जो ट्रांसफार्मर लगा था वह जल गया जिस कारण लोग परेशान थे। आनन-फानन में लोगों ने मंत्री इरफान अंसारी से बात की और मंत्री ने तुरत विभाग को बोल कर देर रात ट्रांसफर लगाया जिससे वहाँ के लोगों ने मंत्री की खूब सराहना की। इरफान अंसारी जिंदाबाद कॉंग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए उनकी त्वरित कार्यवाही की सराहना की। वही मंत्री इरफान अंसारी ने कहा मैं आपका हू आप लोग को कोई भी दिक्कत होगी आप मुझे बोलिए मैं पूरा करूंगा। आपलोग सड़क मांगे मैंने सड़क बनवा दिया आपको लाइन की दिक्कत हुई मैंने उसको भी ठीक करवा दिया। आप सब एक होकर रहिए मैं कभी भी जात पात की राजनीति नहीं करता हू। मैं सभी को एक समान मानता हूँ। आगे जो भी जरूरत पड़ेगी आपलोग को मैं उसे जरूर पूरा करूँगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments