Kundan gupta/ देवघर/ झारखंड
जहां पर उन्होंने गर्भगृह में जाकर भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर पूजा किया।
मंदिर आने से पहले मंदिर प्रबंधन के तरफ सुरक्षा के भुगतान इंतजाम किए गए थे।जब तक मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में मौजूद तब तक आम लोगों को मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
मंदिर परिसर में भजनलाल शर्मा को देखकर श्रद्धालुओं ने जय जय राजस्थान का नारा लगाए, जय जय राजस्थान का नारा को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने रुक कर लोगों का अभिवादन किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूजा अर्चना करने के बाद सीधे केके एन स्टेडियम में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होंगे जहां पर हुआ जनसभा को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है जिसमें भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं।