निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा थाना अंतर्गत लक्खीमाता गेट के सामने M p L के द्वारा फ्लाई यस छाए मे चलने वाली हाईवा गाड़ी संख्या नंबर J H 10 AL 0932 हैं, NH 2 पर कोलकाता रूट से मोड़ने क्रम में मोटरसाइकिल और हाईवा गाड़ी में जोरदार टक्कर लगी, टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल और हाईवा गाड़ी में आग लग गई देखते देखते मोटरसाइकिल और हाईवे का केबिन जलकर खाक हो गई। घायल युवा प्रसनजीत माजी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय ग्रामीण पर को सूचना दी की हाईवे गाड़ी में आग लग गई है और दमकल गाड़ी आग को स्थिति में काबू कि। अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है I आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिलता है मगर MPL द्वारा NH 2 पर ट्रेफिक गार्ड को लगता है। तो mpl की लगभग 500 गाड़ियां यहां से यू टन लेत है। तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता है।