दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
बीती रात्री चोरों ने सागर इंटरप्राइजेज दुकान को निशाना बनाय ।
दारू । प्रखंड क्षेत्र के हरली पंचायत के एनएच 522 के किनारे अवस्थित सागर इंटरप्राइजेस का पीछे का दरवाजा तोड़कर करीब 3 लाख के सामान ले भागे ।इसके प्रोपराइटर सागर कुमार है जो की गोधिया झरपो का है । भुक्तभोगी ने बताया कि मेरे दुकान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेकट्रकल्स के सामान और फर्नीचर के सामान बेचे जाते है । मैं प्रत्येक दिन की तरह 9:30 रात्रि में अपना दुकान बंद कर घर चला गया । सुबह जब मैं 10 बजे दिन में आया और सामने का दरवाजा खोला तो सारे सामान को अस्त व्यस्त पाया । और दुकान में रखे सामानों को गायब पाया इसके बाद मैने दारू थाना को सूचना दिया ।