दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
झुंड से बिछड़े हाथी पिपचो, बडवार, चिरूआं में देर रात घुसकर जमकर मचाया उत्पात
दारू:- झुंड से बिछडे एक हाथी का उत्पात क्षेत्र में लगातार जारी है। हाथी से क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। झुंड से बिछड कर हाथी अधिक उत्पाती हो गया है। शुक्रवार रात भर हाथी ने दारू के पिपचो, बडवार, चिरूआं गांव में जमकर उत्पात मचाया है। हाथी टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद दारू प्रखंड क्षेत्र के पिपचो पहुंचा। जहां राज प्रधान होटल में जमकर उत्पात मचाया। होटल संचालक राजेंद्र पासवान ने बताया कि हाथी ने फ्रीज, स्टील का बना काऊंटर, दो दरवाजा, अनाज, राशन, बर्तन क्षतिग्रस्त कर दिया है। उसने बताया कि हाथी से उसे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। इसके बाद शुक्रवार के रात्रि में हाथी ने बडवार निवासी अजय यादव का गौशाला को पूरी तरह से तोड़कर गिरा दिया ,गोशाला में रखे एक साईकिल , 50 kg मका, दो ग्रिल खिड़की, 10 पीस अल्बेस्टर सीट, गोशाला में लगे 20 फिट का 2 पीस लोहा का पाइप, एक बड़ा ओर छोटा बक्सा में रखे बहुत सारे कपड़े ओर स्टील का बर्तन चापट कर पूरा इधर उधर बिखेर दिया गया। जो पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।उसने बताया कि हाथी से करीब पचास हजार नुकसान पहुचा है। वहीं प्रकाश यादव का दो दरवाजा तोड दिया।और घर में रखे लगभग 50 kg चावल खाते हुवे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया। वहीं मुरली यादव का 50 फिट चारदीवारी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद हाथी चिरूआं पहुंचकर लोकन साव का 50 फिट चारदीवारी तोडकर फसलों को तहसनहस कर दिया। इसके अलावा कई किसानों के फसलों को हाथी ने रौंद डाला है। पीडितों ने अंचलाधिकारी दारू एवं वन विभाग से क्षति की भरपाई करने की मांग किया है। इधर, शुक्रवार रात दारू थाना क्षेत्र के जिनगा पीपल चौक स्थित एनएच-522 के किनारे सडक पर सूखे पेड के गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि वाहन में सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ। जिनगा, महेशरा, हुटपा, पेटो, हरली के ग्रामीणों ने वन विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सडक किनारे सूखे पेड़ों की कटाई कराने की मांग किया है।