Friday, September 20, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मुख्यमंत्री मईयां योजना पर सर्वर का ग्रहण, महिलाएं निराश

मुख्यमंत्री मईयां योजना पर सर्वर का ग्रहण, महिलाएं निराश

मुख्यमंत्री मईयां योजना पर सर्वर का ग्रहण, महिलाएं निराश

निरसा : निरसा अनुमंडल क्षेत्र में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना पर सर्वर डाउन का ग्रहण लग गया है. निरसा, चिरकुंडा, एग्यारकुंड व कालियासोल क्षेत्र में लगे शिविर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी सर्वर डाउन की समस्या देखने को मिली. महिलाओं को घंटों इंतजार के बाद बिना रजिस्ट्रेशन कराए निराश लौटना पड़ा. शिविर में महिलाओं से फॉर्म जमा लिया जा रहा है, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. महिलाओं का कहना है कि सभी काम-धाम छोड़कर वे शिविर में आ रहे हैं, लेकिन बिना काम हुए ही लौटना पड़ रहा है.

सरकार को सही व्यवस्था करनी चाहिए. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स (X) हैंडल पर कहा है कि महिलाओं को हो रही समस्या की सूचना मुझे मिली है. घबराए नहीं सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा. फार्म की तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी गई है. इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकती हैं. 15 अगस्त तक विशेष अभियान के रूप में रखा गया है.Chief Minister ने 9 कांवरियों के निधन पर शोक व्यक्त किया, 4 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments