Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand : राज्यवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली इस महीने से मिलने...

Jharkhand : राज्यवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली इस महीने से मिलने शुरू होंगे, ऊर्जा विभाग ने संकल्प जारी किया

Jharkhand : राज्यवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली इस महीने से मिलने शुरू होंगे, ऊर्जा विभाग ने संकल्प जारी किया

Jharkhand : झारखंड में JBVNL यानी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है दरअसल, झारखंड कैबिनेट के फैसले के अनुरूप राज्यवासियों को जल्द ही 200 यूनिट तक की बिजली फ्री में दी जाएगी. इसे लेकर बिजली वितरण विभाग की तरफ से जारी संकल्प के मुताबिक, अगस्त महीने में आने वाले बिजली के बिल से ही उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी यानी उपभोक्ताओं को जुलाई महीने से मुफ्त बिजली का लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे. इसमें 200 यूनिट तक के खपत पर बिजली का बिल शून्य (0) आएगा.जुलाई महीने से मुफ्त बिजली के दायरे में आएंगे उपभोक्ता

आपको बता दें, झारखंड में कुल 45,77,616 की संख्या घरेलू उपभोक्ताओं Domestic consumers की है. जिसमें से 41,44,634 की संख्या ऐसे उपभोक्ताओं की हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का प्रयोग करते हैं. लेकिन अब ये सभी उपभोक्ता जुलाई महीने 2024 से 200 यूनिट फ्री बिजली के दायरे में आ जाएंगे. इस मद में राज्य सरकार के प्रत्येक महीने 344.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार उक्त सभी राशि सब्सिडी के तौर पर JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) को उपलब्ध कराएगी.

रांची में 5.36 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
वहीं बात करें अगर प्रदेश की राजधानी रांची की तो कैबिनेट के फैसले के बाद बिजली विभाग के संकल्प के मुताबिक, 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को सरकार के इस स्कीम का लाभ मिलेगा. बता दें, रांची में 5.36 लाख ऐसे घरेलू उपभोक्ता है जिसमें से करीब 4.33 लाख उपभोक्ता प्रत्येक महीने करीब 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इन उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा.छत्तीसगढ़ में रांची के एक युवक की हत्या, टुकड़ों में स्कूल बैग में भरा मिला लाश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments