Jharkhand : खाद आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने कडरू के jfsc गोदाम में छापा मारा
Jharkhand :राजधानी रांची के कडरू स्थित jfsc गोदाम में छापा पड़ा है. jfsc गोदाम का निरीक्षण करने मंत्री पहुंचे है. खाद आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता Fertilizer Supply Minister Banna Gupta ने jfsc गोदाम में छापा मारा है.
एक महीने से स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं था. इससे लेकर मंत्री ने अधिकारियों Officialsकी क्लास लगाई है. मंत्री ने कहा कि शाम तक यहीं रहूंगा. एक-एक चीज गिनवाइए.Jharkhand : राज्यवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली इस महीने से मिलने शुरू होंगे, ऊर्जा विभाग ने संकल्प जारी किया