Tuesday, February 11, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़छत्तीसगढ़ में रांची के एक युवक की हत्या, टुकड़ों में स्कूल बैग...

छत्तीसगढ़ में रांची के एक युवक की हत्या, टुकड़ों में स्कूल बैग में भरा मिला लाश

छत्तीसगढ़ में रांची के एक युवक की हत्या, टुकड़ों में स्कूल बैग में भरा मिला लाश

रांची : छत्तीसगढ़ में रांची के एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक का शव स्कूल के बैग और बोरे में मिला है. बता दें, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ Chhattisgarh के कोरबा जिला स्थित गोपालपुर के बाघांपारा डैम के पास का है जहां युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान रांची के कांटा टोली चौक के रजा कॉलोनी के रहने वाले वसीम अंसारी के रुप में की गई है. जो सऊदी अरब में कार्यरत था. युवक की यह पहचान पासपोर्ट से हुई है.

बोरे और स्कूल बैग में भरा मिला लाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांघापारा डैम में 10 जुलाई यानी बुधवार की सुबह ग्रामीण नहाने पहुंचे जहां उन्हें झाड़ियों के पीछे से तेज बदबू आने का एहसास हुआ जब उन्होंने पास जाकर देखा तो एक स्कूल बैग और बोरा मिला. और यह बदबू उसी से आ रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों के अनुसार, बैग और बोरे में लाश के टुकड़ों को भरकर और ईंट-पत्थर बांधकर उसे पानी में डाल दिया गया था.

सऊदी अरब से कब भारत आया परिजनों को खबर नहीं
वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव Dead body के पास से एक पासपोर्ट के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज मिले. जिसके आधार पर युवक की पहचान हो सकी. युवक की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसकी जानकारी रांची के लोअर बाजार थाने को दी जिसके बाद पुलिस कांटा टोली चौक के रजा कॉलोनी स्थित वसीम अंसारी के घर पहुंची. और उनके परिजनों को पासपोर्ट दिखाकर पहचान कराई. जिसके बाद बुधवार शाम को ही परिजन शव की पहचान करने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हुए. पुलिस के मुताबिक, वसीम सऊदी अरब के दमम से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था जिसके बाद 1 जुलाई को रांची के लिए आया था.

इस संबंध में परिजनों का कहना है कि सऊदी से वसीम रांची कब आया, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. इस घटना पर मृतक के मुहल्लेवासियों ने बताया कि वसीम अपने बड़े भाई के साथ सऊदी में अलग-अलग कंपनी में कार्यरत है. दोनों भाई की बकरीद में मुलाकात हुई थी. मगर बड़े भाई को भी यह जानकारी नहीं है कि वसीम सऊदी अरब से भारत के लिए कब निकला है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है कि वह छत्तीसगढ़ कैसे पहुंची और रांची अपने घर क्यों नहीं पहुंचा. इधर, इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सनसनी फैल गई है.जमशेदपुर: वंदे भारत ट्रैन पटना से टाटानगर की दूरी 6 से 7 घंटे में तय करेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments