Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बंधक बनाया, तीन पर केस दर्ज

विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बंधक बनाया, तीन पर केस दर्ज

विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बंधक बनाया, तीन पर केस दर्ज

रोहतास: छापेमारी करने गए विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बंधक बनाने व दुर्व्यवहार करने के मामले में मुफस्सिल थाने में तीन लोगों पर केस दर्ज कराया गया है.विद्युत बोर्ड के जेई ने आवेदन में कहा है कि की दोपहर 14:24 बजे छापेमारी करने दुर्गापुर के मो. इम्तेयाज अंसारी के घर पहुंचे थे. जांच के दौरान विद्युत चोरी का मामला सामने आया तो इम्तेयाज विरोध करने लगा. कॉलर पकड़कर मोबाइल छीन लिया.

साक्ष्य के लिए बनाए गए वीडियो व फोटो को डिलीट कर दिया.अपने भाई रुस्तम अंसारी के अलावे नसीम अंसारी के साथ मिलकर जेई विश्वम्भर कुमार केसरी,कर्मी मंजय सिंह को जबरन दालान में बंद कर बेरहमी से पिटाई की. महिला अधिकारी राजमुनि कुमारी के साथ भी दुर्व्यवहार किया.

हाथ से मोबाइल छीन लिया. दुपट्टा खींचते हुए जान मारने की धमकी दी. कर्मी धीरेंद्र शर्मा ने घटना की सूचना विभागीय अधिकारी को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख तीनों भाग गए.विभाग के जेई विश्वम्भर कुमार केसरी के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एक किलोमीटर दूरी तक के तार की चेारी

बरावं रोड से सटे लडुई गांव के मोड़ से पूरब पिपरा बधार में बिजली तार चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ओपी प्रभारी गुड़िया कुमारी ने बताया कि बिजली तार चोरी को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तहत बाजेल प्रोजेक्ट लिमिटेड के संवेदक व निर्मलजी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विनोद कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. आवेदन में वादी ने लगभग एक किलोमीटर दूरी में 27 पोल पर लगे तीन फेज तार चोरी करने का आरोप लगाया है. वादी ने बताया कि गत को तार लगाने का काम पूरा हुआ था. ओपी प्रभारी ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.Smartphone Maintenance Tips : घर पर स्मार्टफोन को साफ़ करते समय इन बातों का रखे खयाल, यहां डिटेल में जाने सबकुछ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments